1.पावर फैक्टर बढ़ाने के लिए
कैपेसिटरो की रेटिग किसमें होती है !   (a) फैरड (b) KVA (c) KVAR (d) इनमे से कोइ नही 
2.डीसी
का अधिकतम उत्पादन कितने वोल्टेज तक किया जाता है !    (a) 725V  (b)625V (c)750V (d)650V 
3. RL समान्तर
परिपथ में इम्पीडेस के बराबर नही है !     (a)(1/z)2= (1/R)2+(1/XL)2
(b)  (c) Y2=G2+B2
(d) B व् C दोनों
4. अग्राहिता
के विलोम का मात्रक है !      (a) 1/ओम
(b) 1/साईमन (c) ओम (d) B or C दोनों
5.अनुनाद
की अवस्था में आवर्ती के बराबर नही है !     (a) F2= 1/ 2π LC  (b) F = 1/2π  (c) F= 7/44 (d)  A और
C दोनों 
6. IE नियमो
का उद्देश्य क्या है !
(a) विधुत
हानि को कम करने के लिए (b) बेहतर
विधुत उत्पादन के लिए (c) सुरक्षा और सरक्षा के लिए  (d) एडी
धारा हानि को कम करने के लिए 
7.विरोधी
विधुत वाहक बल का दुसरा नाम क्या है !    (a) काउन्टर EMF  (b) विपरीत
EMF (c) पश्च EMF (d) A OR C दोनों 
8.
विधुत ऊर्जा की इकाई क्या है !   (a) KVA (b) KWH (c) KW (d) KVAR 
9. जब
250V आपूर्ती को 6V लैप से जोड़ा जाता है तो क्या होगा
!            
(a) लैम्प
जलेगा (b) लैम्प
कतेई नही जलेगा (c) लैम्प
फूंक जाएगा (d) लैम्प
जलेगा लेकिन बहुत थोड़ी देर के लिए 
10. स्विचो
को ............ ऐससरीज के रूप में व्यक्त किया जाता है !  (a) आउटलेट  (b) सेफ्टी
(c) कंट्रोलिग (d) होल्डीग 
11. निम्नलिखित
दैनिक उपयोग के उपकरण में से किसे भू संपर्कन की जरूरत नही होती है ! 
(a) गीजर
(b) प्लास्टिक बाडी वाले फैन
रेगुलेटर  (c) प्रशीतन (d) ओटोमैटिक
इलेक्ट्रिक वाटर हीटर की बाडी 
12.निम्नलिखित
में से किस धातु का फ्यूज तार में उपयोग नही होता है !    (a)  स्टेनलेस स्टील (b) ताबा  (c) लेड (d) एल्युमिनियम 
13.10Amp. की
भारिता धारा वाले किसी स्थापन में क्षरण धारा ....... से अधिक नही होगी !  (a) 2m A (b) 20m
A (c)  2000m A (d) 200m A 
14. एक
तरंग प्रारूप का आवर्ती समय 2m S है
तो इसकी आवर्ती की गणना करे !  (a) 5Hz (b) 50Hz (c) 500Hz (d) 5 KHz 
15. HRC फ्यूज
का फ्युजिग घटक क्या है !   (a) 1.7 (b) 1.6  (c) 1.4 (d) 1.1
16. किसी
अगिनत्र (Fus.) को
किसी सवाह्क  से किस तरह से जोड़ा जाना
चाहिए ! 
(a) क्षृखँला
, लाईव (b) समांतर
, न्यूट्रल (c) क्षृखँला
 ,
न्यूट्रल (d) समांतर , लाईव
18.कोनसा
समीकरण एक किसी दोलन की कोण आवर्ती व्यक्त करता है !    (a) Ѡ= f/π  (b)Ѡ=2π/f  (c) Ѡ=2π×f (d) Ѡ=f/2π
19. दो
प्रतिरोध समांतर में लगे है जिनका अनुपात 1:3 है ! तो धारा का अनुपात होगा !   (a) 3:1 
(b) 1:1 (c) 1:3 (d) 2:1
20. दो
प्रतिरोध समांतर में लगे है जिनका अनुपात 1:3 है ! तो उसमे वोल्टेज ड्राप का अनुपात होगा !    (a) 1:1  (b) 1:3  (c) 3:1 
(d) 2:1
21. एक
बिजली के बल्ब के तन्तु में से 0.5Amp धारा
10मिनट तक बहती है विधुत परिपथ से प्रवाहित विधुत आवेश
का क्या मान होगा !
(a) 60 (b) 30 (c) 600 (d) 300
22.बंद
परिपथ में वोल्टता  एव धारा का अनुपात       (a) परिवर्तित
होता है (b) स्थिर
होता है (c) बढ़ता
है (d) घटता है 
23.आवेशित
परमाणु कहलाते है !          (a) अणु
(b) नाभिक (c) आयन (d) कक्षा
24.निम्न
में से कोनसा सबसे अधिक भारी है !   (a)  परमाणु (b) अणु (c) इलेक्ट्रोन
(d) प्रोटोन 
25.कोनसे
चालक है जिसका प्रतिरोध गुणाक शून्य तापमान है ! 
  (a) मैगानिन (b) पोर्सलिन (c) कार्बन
(d) एल्युमिनियम 
26.एक
आदर्श धारा स्त्रोत में होना चाहिए !  (a) शून्य आंतरिक प्रतिरोध (b) 
आंतरिक
प्रतिरोध (c) EMF का
विशाल मान (d) कोइ
नही 
27.फ्यूज
में प्रयुक्त होने वाली धातु का 
(a) कम
ग्ल्नाक ओर कम स्पेसिफिक रेजिस्टेंस होना चाहिए  (b) अधिक ग्ल्नाक और अधिक स्पेसिफिक रेजिस्टेंस होना चाहिए
(c) कम
ग्ल्नाक और अधिक स्पेसिफिक रेजिस्टेंस होना चाहिए 
(d) कोइ
नही 
28.निम्न
में से रो किस पदार्थ के रेजिस्टेंस का नेगेटिव तापमान को एफिशिएट है !
(a) ब्राश
(b) कॉपर (c) कार्बन (d) एल्युमिनियम
29.रेजिस्टेंस
का विलोम है !
(a) कंडकटेस
(b) ससेपटेस  (c) इम्पीडेस
(d) रिएक्टैस 
30. यदि
एक केबल का इन्सुलेशन रजिस्टेंस  200 MΩ/कि.मी. है तब 250मीटर
लबी केबल का इन्सुलेशन रजिस्टेंस  कितना
होगा !
(a) 800 MΩ  (b) 50 MΩ  (c) 100 MΩ (d) 600 MΩ
31. चार लैम्प प्रत्यक 100W , 200V के 200V सप्लाई पर पैरलल में लगाए गए है इन लैम्पो द्वारा
लिया जाने वाला करट 
(a) 0.5 A  (b)
0.125A  (c) 1A (d) 2A
32.किस
लैम्प का रजिस्टेंस अधिक होगा !          (a) 25W,250V (b) 60W,250V (c)
100W,230V (d) 100W,250V
33.निम्न
में से किस धातु की सबसे कम रेजिस्टीविटी है !          (a) एलुमिनियम
(b) आयरन (c) कॉपर (d) चांदी
34.एक
कॉपर की तार जिसका व्यास अन्य कॉपर तार की अपेक्षा दोगुणा है !उसकी करंट प्रवाहित
करने की क्षमता 
(a) दो
गुनी हो होगी (b) चार
गुणा हो जाएगी (c) आधी
रह जाएगी (d) तीन
गुणा हो जाएगी 
35.एक
6V बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध 1 Ω है इसके साथ 5Ω
प्रतिरोध के साथ 12V सप्लाई
के साथ जोड़ा गया है सर्किट का चार्जिग करट क्या होगा !
 (a) 2A  (b) 1.5A (c) 1.4A  (d) 0.8 A 
36. 100Wऔर
40W के लैम्प को समान वोल्टेज रेटिग है
! 40W लैम्प का रेजिस्टेंस 
(a) कम
होगा (b) समान
होगा (c) अधिक
होगा (d) AC में
कम DC में अधिक 
37.जब
एक हीटर का तार जल जाता है और जले भाग को हटाकर हम दुबारा हीटर चालु करते है तब
हीटर की पावर 
(a) कम
हो जाएगी (b) बढ
जाएगी (c) पहले
जितनी रहेगी (d) इन
में से कोइ एक 
38.एक
मानक लम्बाई की कॉपर तार के आयतन में बिना परिवर्तन किए उसकी लम्बाई  तीन गुना बढ़ा दी गई है अब तार का प्रतिरोध
कितना होगा !
(a) 3 गुणा  (b) 9
गुणा (c) 1/9 गुणा (d) समान 
39.दो
समान मान वाले प्रतिरोध को समांतर में जोड़ने पर कुल प्रतिरोध क्या होगा !
(a) एक
प्रतिरोध के मान के चार गुणा हो जाएगा (b) एक
प्रतिरोध के मान का दोगुना हो जाएगा 
(c) एक
प्रतिरोध का ¼ हो
जाएगा (d) एक
प्रतिरोध का ½ हो
जाएगा 
40.यदि
किसी सर्किट में आवश्यकता से अधिक रेटिग का फ्यूज लगाया जाए तो क्या होगा !
(a) सर्किट
में ओवर लोड होने पर गभीर हानि (b) क्योंकि
यह ज्यादा करंट ले सकता है इसलिए बार बार नही उड़ेगा (c) बड़े फ्यूज की मरमत लागत अधिक होगी (d) सर्किट को अधिक सुरक्षा मिलेगी 
41.कॉपर
तार का रेजिस्टेंस   
(a) तार
का व्यास कम होने से कम होता है (b) तार
की लम्बाई बढने से कम होता है 
(c) तार
की लम्बाई बढने से बढ़ता है (d) तार
का व्यास बढने से अधिक होता है 
42.एक
रेडियो स्टेसन 10MHz पर
कार्य कर रहा है उसकी वेब लेथ क्या होगी !    (a) 10
मीटर  (b) 30 मीटर (c) 3 मीटर (d) 100 मीटर 
 43. यदि एक आलू पर कुछ दूरी पर दो
तारे गाडकर उसमे बल्ब के सीरीज से सप्लाई जाए और तार के चारो और आलू का रंग
नहीबदले तब यह किस प्रकार की सप्लाई है !
(a) AC (b) DC  (c) उपरोक्त में से कोइ भी 
44.उच्च
आवर्ती पर प्रेक्त्व प्रतिघात का मान     (a) घट जाता है (b) समान रहता है (c) बढ़ जाता है (d) वोल्टता पर निर्भर करता है 
45.यदि
सर्किट में वर्तमान प्रवाह 1A है
तो सर्किट के माध्यम से बहने वाले इलेक्ट्रोनो की संख्या इस प्रकार है !
(a) 1.6×1019  (b) 0.625×1019 (c) 1.6×10-19 (d) 0.625×10-19
46.RC सीरीज
परिपथ में आवर्ती बढने पर पावर फैक्टर पर क्या प्रभाव पड़ेगा !    (a) बढ़ेगा
(b) घटेगा (c) समान (d) इनमे
से कोइ नही 
48.पावर
फैक्टर के समतुल्य नही है RL सीरीज
परिपथ में     (a) CosƟ=R/(R2+XC)1/2
(b) CosƟ= R/Z (c) CosƟ=Y/G (d) CosƟ=VR/VT
49.संधारित्र  को डी सी पर जोड़ने से संधारित्र प्रतिघात पर
क्या प्रभाव पड़ता है !  
(a) XC अनन्त (b) XC कम (c) शून्य
(d) XCबढ़ेगा 
52.AC परिपथो
में करंट का विरोध किसके द्वारा किया जाता है ! (a) XL   (b)XC  (c) शुध्द धारित्र (d) शुध्द प्रेरकत्व 
53. AC परिपथो
में वोल्टेज का विरोध किसके द्वारा किया जाता है !  (a) शुध्द
धारित्र (b) शुध्द
प्रेरकत्व (c) XL   (d)XC  
54.यदि
किसी 20m H की
कुण्डली के सिरों पर 110V, 60Hz पर
जोड़ा जाए तो कुण्डली का इणडक्टिव रियेक्टैस होगा !
(a) 6.28 Ω  (b) 68.509 Ω 
(c) 7.536 Ω  (d) 6.8 Ω 
55.एक प्रतिरोध तथा कुण्डली परिपथ का
शक्ति गुनाक का मान होगा !
(a) एक
(b) एक से कम लैगिग (c) एक से अधिक लैगिग (d) एक से कम लिडिग 
56.संधारित्र
की धारिता की ईकाई क्या है तथा इसे किससे प्रदर्शित करते है (a) F,C (b) C,F 
(c) Q,C (d) C,Q
57.वोल्टेज
के सापेक्ष इणडक्टिव परिपथ में धारा प्रवाहित होती है !
(a) वोल्टेज
से आगे (b) वोल्टेज
के साथ (c) वोल्टेज
के पीछे (d) वोल्टेज
के विपरीत दिशा में 
58. अधिक
तापमान (1300C) पर
कार्य करने हेतु किस संधारित्र का प्रयोग करते है !
(a) पेपर
संधारित्र (b)
इलेक्ट्रोलाईटिग संधारित्र (c) तेल
संधारित्र (d) बहुकार्बोनेट
संधारित्र 
59. 10µf मान
के दो संधारित्र सीरीज में जुड़े है तो कुल धारिता क्या होगी ! (a) 20 µf  (b) 5 µf (c) 4 µf  (d) 40 µf
60.संधारित्र की धारिता निर्भर नही
करती है !
(a) परावैधुतिक
माध्यम पर (b) प्लेट
क्षैत्रफल पर (c) आवर्ती
पर (d) A
or C दोनों 
No comments:
Post a Comment